बिक रहा एक बेहद खूबसूरत घर, लेकिन कमरे में छिपी ऐसी चीज, देखकर फटी रह गई आंखें
Headlines Today News,
जब भी कोई घर खरीदने के लिए जाता है, तो उसकी खासियत देखता है. उसमें क्या-क्या चीजें रखी हैं, कैसे पेंट किया गया है. इंटीरियर कैसा है, आदि आदि… लेकिन हाल ही में ब्रिटेन में एक खूबसूरत घर बिकने के लिए लिस्टेड हुआ. मगर कमरे में जो कुछ नजर आया, उसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर ये चीज यहां क्यों की गई है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर एक शख्स ने इस घर के बारे में पोस्ट किया. कैप्शन में लिखा, बैंगनी के साथ कुछ भी मेल नहीं खाता. दरअसल, पांच बेडरूम वाला यह बंगला हाल ही में मार्केट में आया है. 1.5 एकड़ में बना यह घर 695,000 पाउंड में बिक रहा है, जो कि यहां के मार्केट रेट से काफी सस्ता है. लेकिन इसके अंदर एक ऐसी चीज है, जिसने घर खरीदारों के साथ ही रियल एस्टेट एजेंसियों को भी हैरान कर दिया.
Nothing rhymes with purple
byu/FleabittenCat inSpottedonRightmove