बालिका को ई-रिक्शा ने मारी टक्कर: अस्पताल पहुंचने पर हुई मौत, बरसात में घर के बाहर नहा रही थी – Ajmer Headlines Today News

अजमेर के पालबीचला क्षेत्र में गर्मी से राहत पाने के लिए प्री-मानसून की बरसात में घर के बाहर सड़क किनारे नहाना एक बालिका को भारी पड़ गया। उसे ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे बालिका की कुछ देर में मौत हो गई। उसके शव को अ
.
क्लॉक टावर थाना पुलिस के अनुसार मृतका उत्तर प्रदेश हाल शाही मस्जिद के आगे शिव मंदिर पालबीचला निवासी उरफी (5) पुत्री नवाब खान है। नवाब सुभाष उद्यान के निकट ही छोले कुल्छे का ठेला लगाकर जीवन यापन करता है। मृतका की मां रूबी ने बताया कि शाम बेटी घर के बाहर ही बरसाती पानी में नहाते हुए खेल रही थी। उस दौरान एक ई-रिक्शा चालक ने उरफी को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे निजी वाहन की मदद से तुरंत जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर मौके पर पकड़े गए ई-रिक्शा चालक का कहना है कि बच्ची को टक्कर अन्य वाहन ने मारी है। वह तो बच्ची को सड़क पर घायल देखकर रुका था। फिलहाल रात तक पुलिस सीसीटीवी के फुटेज चैक करने में जुटी हुई थी। जिससे हादसे की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस मृत बच्ची के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सुपुर्द करेगी।