बारां में प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया के लिए गहलोत – डोटासरा की जनसभा, विजयी बनाने के लिए जनता से की अपील

Headlines Today News,

Baran News: बारां-झालावाड़ से कांग्रेस पार्टी की लोकसभा प्रत्याक्षी उर्मिला जैन भाया के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा बारां जिले के छीपाबडौद कस्बे में जनसभा को सम्बोधित करते हुए उर्मिला जैन भाया को विजयी बनाने के लिए आमजन एवं मतदाताओं से अपील की गई।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रमोद भाया परिवार के बारे में कहा कि, जो राजनीति का कार्य कर रहा है, वह राजनीति के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक कार्यो को भी बेहतर तरीके से कर रहा है . बारां जैसे पिछड़े हुए जिले में गरीबों, मरीजों, बेजुबान गौवंश की सुध ले रहा है। 

 

भाया पहले ऐसे व्यक्ति है, जिन्होनें बेजुबान पशु-पक्षियों के दर्द को समझते हुए उनके लिए करोड़ों की लागत से आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल बड़ा बालाजी के निकट बनवा दिया जहां पर निशुल्क सभी का ईलाज किया जा रहा है। ऐसा पशु-पक्षी चिकित्सालय शायद ही देश में कहीं पर होगा। भाया के जरिए करवाए गए ऐतिहासिक निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन की भी तारीफ की . साथ ही अपनी सरकार के दौरान करवाए गए विकास कार्यो को बताते हुए कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में प्रदेशवासियों के ईलाज मुफ्त किया, दुर्घटना होने पर बीमा फ्री, 200 यूनिट बिजली फ्री, प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज, कृषि विश्वविद्यालय खुलवाए, सड़कों का जाल बिछाया.

ये रहे मौजूद
छीपाबड़ौद के ढोलम चैराहा, छीपाबडौद पर कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया के पक्ष में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री, गोविन्द सिंह डोटासरा प्रदेष अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक शिवनारायण नागर, पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल, श्रीमती निर्मला सहरिया, डीसीसी बारां जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, डीसीसी झालावाड जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह गुर्जर, कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया, पूर्व मंत्री और विधायक अशोक चांदना, विधायक चेतन पटेल, विधायक सुरेश गुर्जर, किसान नेता धर्मा धाकड, मूलचंद शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष छीपाबडौद, दिग्विजय सिंह कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष छबड़ा, हरिश माहेश्वरी नगर अध्यक्ष छबडा सहित बारां जिले के चेयरमैन, प्रधान सहित लोग शामिल रहे. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button