बाप रे! मस्क का ये रॉकेट तो बाहुबली निकला…बनाया 21 लॉन्च और लैंडिंग का धांसू रिकॉर्ड
Headlines Today News,
Spacex Falcon 9 Rocket : स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट को 21वीं बार लॉन्च किया गया है, जिसने एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह लॉन्च फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से हुआ है, जिससे 23 स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट ऑर्बिट में एस्टेब्लिश हो गए हैं.
उड़ान भरने के बाद, फाल्कन 9 का पहला चरण अटलांटिक महासागर में स्पेसएक्स ड्रोन जहाज पर उतरकर सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आया. बता दें, कि स्पेसएक्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कि फाल्कन 9 ने बूस्टर का पहला 21वां लॉन्च और लैंडिंग पूरा कर लिया है और 23 स्टारलिंक सैटेलाइट को फ्लोरिडा से ऑर्बिट में पहुंचाया है.
Falcon 9 completes the first 21st launch and landing of a booster and delivers 23 @Starlink satellites to low-Earth orbit from Florida pic.twitter.com/JwVQ2LAzB7
— SpaceX (@SpaceX) May 18, 2024
कब भरी उड़ान
बताया जा रहा है, कि फाल्कन 9 ने फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से रात 8:32 बजे EDT (17 मई को 0032 GMT) पर उड़ान भरी, वहीं, फाल्कन 9 का पहला चरण योजना के अनुसार उड़ान भरने के लगभग 8.5 मिनट बाद पृथ्वी पर वापस आया.
21वां सफल लॉन्च
इस बूस्टर के लिए यह 21वां सफल लॉन्च और लैंडिंग है. फाल्कन 9 की योजना के अनुसार सैटेलाइट को निचली पृथ्वी के ऑर्बिट में तैनात रखा. यह लॉन्च स्पेसएक्स के 2024 में लगभग 150 लॉन्च करने के लक्ष्य का हिस्सा था.
तारामंडल में 5,900 से ज्यादा सैटेलाइट
लैटस्ट लॉन्च ने स्पेसएक्स के लिए साल का 51 वां ऑर्बिटल मिशन तय किया, जिसमें स्टारलिंक ब्रॉडबैंड मेगाकॉन्स्टेलेशन पर जरूरी ध्यान दिया गया. वर्तमान में, तारामंडल में 5,900 से ज्यादा ऑपरेशनल सैटेलाइट शामिल हैं, जिनमें 51 ऑर्बिट लॉन्च में से 36 इसके विस्तार के लिए डेडिकेट हैं.