बाड़मेर मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी: पीजी कॉलेज का रास्ता रहेगा बंद, ट्रैफिक होगा डायवर्ट, शिव में सबसे अधिक 23 राउंड – Barmer Headlines Today News
लोकसभा चुनाव मतगणना कल सुबह मंगलवार को 8 बजे पीजी कॉलेज में शुरू होगी। निर्वाचन विभाग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। बाड़मेर-जैसलमेर की लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकबाला है। रिजल्ट को लेकर हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है। विधानसभा वार अलग-अलग र
.
लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर की आठ विधाननसभाओं में 2641 बूथ पर मतदान होने के बाद ईवीएम को पीजी कॉलेज में रखवा दिया था। यहां पर 22 लाख 6 हजार 237 वोटर थे। यहां 26 अप्रैल को 75.93 प्रतिशत मततदान हुआ। 72 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था।
अब चार जून मंगलवार को सुबबह मतगणना शुरू होगी। पहले ईटीपीबीएस व डाक मतपत्रों की गणना होगा। इसके अलावा निर्वाचन विभाग ने 29 टेबल लगाई है। इनका एक ही राउंड होगा। इसके अलावा ईटीपीबीएस की स्केनिंग व प्री-मतगणना के लिए भी 10 टेबल लगाई गई थी। इनके लिए दो रूम स्थापित किए गए हैं।
इनके बीच में मुकाबला।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जैन के मुताबिक निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। ट्रेनिंग भी हो गई है।
सबसे ज्यादा राउंड शिव 23, सबसे कम पचपदरा 15
निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन के मुताबिक काउटिंग के दौरान परिणाम किस तरह जारी होगी। उसकी पूरी प्लानिंग तैयार कर ली गई है। सुबह 8 बजे काउंटिग शुरू होने के बाद पहला राउंड का रुझान 9 बजे जारी कर दिया जाएगा। मतगणना में राउंड बूथ के अनुसार तय किए गए हैं। शिव में सर्वाधिक बूथ पर सबसे ज्यादा 23 राउंड होंगे। इसके बाद जैसलमेर में 22, बाड़मेर में 18, गुड़ामालानी, बायतु और चौहटन 19, सिवाना में 16 व सबसे कम पचपदरा में 15 राउंड होंगे। हालांकि सभी विधानसभा का पहला राउंड खत्म होने के बाद परिणाम आने शुरू होंगे। अंत में शिव का 23 वां राउंड खत्म होने पर फाइनल परिणाम जारी होगा।
ट्रैफिक होगा डायवर्ट
मतगणना के दिन रामूबाई स्कूल से सिणधरी सर्किल जाने वाले रास्ता पूरी तरह से बंद रहेगा। इसको लेकर पुलिस ने बेरिकेट्स लगा दिए है। सिणधरी सर्किल रोड और जोधपुर रोड की तरफ जाने वाले वाहन कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने होते हुए नवले की चक्की से यू टर्न लेकर जसदेर धाम से उतरलाई रोड पर आकर आगे जाएगे। जोधपुर रोड जाने वाले वाहन भी इसी रूट से शहर मे आएंगे। सिणधरी रोड की तरफ से आने वाले सिणधरी सर्किल से चामुंडा सर्किल होते हुए शास्त्री नगर अंडरब्रिज व नेहरू नगर रेलवे फाक से बाहर आएंगे। इसी रूट से होते हुए शहर से सिणधरी रोड की तरफ भी जा सकेंगे।
यह रहेगी पार्किग
नेहरू नगर पुलिस की तरफ से आने वाले मतगणना एजेंट अपने वाहनों की पार्किग आदर्श स्टेडियम पार्क कर सकेंगे। सिणधरी सर्किल की ओर से आने वाले एजेंट वाहनों की पार्किग सिणधरी सर्किल के पास मेला मैदान में खड़े कर सकेंगे।
मतगणना स्थल पर बिना पास धारकों का प्रवेश निषेध
रिटर्निंग अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि राजकीय पीजी कॉलेज में मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर कोई भी व्यक्ति बिना किसी वैध अनुमति के प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वही समस्त पास धारक अपने साथ गुटखा, सिगरेट तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री साथ लेकर नहीं आए।