बाड़मेर नगर परिषद: 1.46 करोड़ की सड़क सीसी की स्वीकृति में अटकी कॉम्पलेक्स निर्माण का सिर्फ मुहूर्त किया – Barmer Headlines Today News

बाड़मेर नगर परिषद के दो ऐसे प्रोजेक्ट है, जो दस साल से आमजन के लिए महज सपना बने हुए हैं। यह ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो दो चुनावों में जनप्रतिनिधियों ने वोटर्स के सामने चुनावी मुद्दा बनाया। इसके बावजूद यह दोनों प्रोजेक्ट के निर्माण पर नगर परिषद तारीख पर तार
.
जिला अस्पताल के पास तिलक बस स्टैंड की जमीन पर नगर परिषद ने तिलक बाजार बनाने का निर्माण व सोन तालाब से गडरा रोड को जोड़ने के लिए पहाड़ी काटकर सड़क बनाने का प्रोजेक्ट वर्ष 2012 में प्रस्तावित किया गया था। दोनों प्रोजेक्ट पर लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी आज भी अधरझूल में है। नगर परिषद हर बार प्रोजेक्ट को पूरा करने का वादा करती है, लेकिन धीरे-धीरे यह प्रोजेक्ट कागजों में दफन हो जाते हैं।