बाड़मेर-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन से कटने से युवक की मौत: देर रात न्यू आरटीओ ऑफिस की घटना, पुलिस जुटी जांच-पड़ताल में – Barmer Headlines Today News
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
बीती रात एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। घटना बाड़मेर जिले के रीको थानान्तर्गत न्यू आरटीओ ऑफिस के पीछे की है। बुधवार को पुलिस ने परिज
.
पुलिस के अनुसार दूदाबेरी निवासी खेमाराम पुत्र गोरखाराम ने रिपोर्ट दी है कि छोटा भाई जेठाराम बीते दो-तीन साल से बाड़मेर शहर के न्यू आरटीओ ऑफिस रेलवे ट्रैक के पास मकान में रहता है। रात को करीब साढे बारह बजे काम से कर लौट रहा था। इस दौरान बाड़मेर से जोधपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ट्रेन को रोका गया। रेलवे गेटमैन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बॉडी को कब्जा लिया। रात को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
हेड कांस्टेबल केसराराम के मुताबिक कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर हादसे स्थल पहुंचे। बॉडी को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की हॉस्पिटल मार्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। आज बुधवार को परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
मृतक जेठाराम कंस्ट्रक्शन ठेकेदारी करता था
मृतक जेठाराम बिल्डिंग निर्माण कार्यो की ठेकेदारी का काम करता था। पत्नी व दो बच्चों के साथ बाड़मेर शहर न्यू आरटीओ ऑफिस रेलवे ट्रेक के पास अपने मकान में रहते थे। फिलहान रीको पुलिस जांच कर रही है कि युवक ने सुसाइड किया है या फिर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है।