बांसवाड़ा में मौसम में बदलाव: दिन में तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट, बादल छाने और हवा चलने से लोगों को मिल रही राहत – Banswara Headlines Today News

हवा और बादल से मौसम में आया बदलाव।
जिले में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण नौ तपा में गर्मी का असर पिछले 4 दिनों से कम हुआ है। इन दिनों दिन रात ठंडी हवा चलने से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। साथ ही बादल भी छाने से सूरज की तपन भी कम होने लगी है। बीते 4 दिनों से औसत दिन का अधिकतम तापम
.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तेज हवा चलने से मौसम में और अधिक बदलाव आएगा। इसके बाद तापमान में अचानक दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने लगेगी।अभी देश में बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी-पूर्वी दिशा से केरल से मानसून का प्रवेश हो चुका है, जो देश के पूर्वी राज्यों में सक्रिय हो गया है। जिसके जून के आखिरी सप्ताह में बांसवाड़ा के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है। बांसवाड़ा में मानसून से पहले प्री मानसून की हलचल अभी से शुरू हो गई है।