बांगड़ हॉस्पिटल में गार्ड ने की मारपीट, वीडियो आया सामने: मरीजों का आरोप–बार–बार रूपए तो कभी बीड़ी मांगता हैं, नहीं दिए तो की मारपीट – Pali (Marwar) Headlines Today News
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के हड्डी वार्ड में मरीज के परिजन को थप्पड़ मारते हुए गार्ड।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज के परिजन से वॉर्ड में घुस कर ट्रॉमा वार्ड में तैनात गार्ड में मारपीट की। जिसका वीडियो सामने आया हैं। घटना को लेकर पीड़ित मरीजों ने वार्ड प्रभारी से शिकायत की। हॉस्पिटल प्रबंधक मामले की जांच में जुटा हैं l
.
हड्डी वार्ड में भर्ती मरीज जिससे गार्ड ने रुपए लिए।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में एजेंसी के जरिए सुरक्षाकर्मी लगे हुए है। शुक्रवार देर रात को हॉस्पिटल के हड्डी वार्ड में भर्ती उतवन गांव निवासी मरीज वेनाराम भाट के बेटे ढलाराम से किसी बात को लेकर गार्ड से बहस हो गई। कुछ देर बाद गार्ड वार्ड में गया और झगड़ा करने लगा और ढलाराम को थप्पड़ मार दिया उसे वॉर्ड से बाहर निकालने लगा। वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों ने बीच बचाव कर मामला शांत किया। इस घटना का किसी ने वीडियो बना दिया। जिसमें गार्ड थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा हैं।
रुपये मांगने का लगाया आरोप
वार्ड में भर्ती मरीज वेनाराम भाट की पत्नी मीठी देवी का कहना हैं की गार्ड कभी चाय तो कभी बीड़ी के लिए रुपए मांगता हैं। उन्होंने उसे दिए भी हैं लेकिन बार–बार कैसे दे। उनके बेटे ढलाराम ने रुपये देने से इनकार किया तो उसे रात को हॉस्पिटल से बाहर निकालने लगा और थप्पड़ मारा।
रुपये लिए लेकिन वापस नहीं दिए
पाली के महाराणा प्रताप सर्किल के पास रहने वाले मरीज रीडर सिंह ने भी आरोप लगाया की गार्ड उनसे भी रुपये उधार लेकर गया लेकिन वापस नहीं दिए। गरीब हैं बार–बार रुपये कहा से लाकर दे।