बस में वेल्डिंग करते वक्त डीजल टैंक में लगी आग: फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में पाया काबू; हीरो चौक की घटना – Neemrana Headlines Today News
नीमराना में सोमवार शाम करीब 5:15 बजे के लगभग एक बस में वेल्डिंग करवाते समय डीजल टैंक में आग लग गई। हादसा कस्बे के जयपुर हाईवे पर हीरो चौक के पास हुआ।
.
आग लगने की वजह से पूरी तरह से जल गई।
नीमराना जापानी जोन दमकल प्रभारी कृष्ण यादव ने बताया कि, हमें बस में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आधे घंटे में दमकल कर्मियों ने बस की आग को पूर्णतया बुझा दिया गया। आसपास के वाहनों को भी समय रहते बचा लिया। नहीं तो आग की चपेट में आने से बड़ा हादसा घटित हो सकता था।