बरसात के मौसम में यह वाटिका पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है – Pali (Marwar) Headlines Today News

.
देसूरी उपखंड क्षेत्र में पर्यटकों को बढ़ावा देने व वन्यजीवों को प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सीएम बजट घोषणा के तहत क्षेत्रीय वन अधिकारी देसूरी कार्यालय की ओर से खोबा गुड़ा की पहाड़ियों से निकलने वाले बरसाती नाले पर लव कुश वाटिका का निर्माण करवा करवाया था। बिपरजॉय चक्रवात से हुई भारी बरसात ने वाटिका को उजाड़ कर रख दिया। एक वर्ष गुजर गया मगर अभी तक विभाग की ओर से जीर्णोद्धार कार्य तक नहीं करवाया है।
जबकि स्वीकृत बजट के तहत विभाग को राशि भी जारी की गई थी। मगर जांच चलने के कारण कोई भी अधिकारी कार्य करने में रूचि नहीं लेने के बाद राशि को लौटा दिया। उल्लेखनीय है कि देसूरी क्षेत्र में पर्यटकों को बढ़ावा देने व वन्यजीवों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लव कुश वाटिका के निर्माण की घोषणा की थी।
जिसके बाद देसूरी वन क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा वाटिका के निर्माण को लेकर स्थान की प्रक्रिया शुरू की व खोबा गुड़ा की पहाड़ियों से निकलने वाले बरसाती नाले का निर्माण करने को लेकर चयन अधिकारियों द्वारा किया। जिसमें बरसात के मौसम में पानी आवक अधिक होती है। उसके बावजूद अधिकारियों ने बरसाती नाले को ही उचित समझते हुए स्वीकृति का प्रस्ताव भेज दिया।