बच्चे के गले में अटका सोने का लॉकेट: डॉक्टर ने ईसोफेगोस्कोपी कर 10 मिनट में बाहर निकाला, बच्चे की हालत एकदम ठीक – Balotra Headlines Today News

बालोतरा जिले में एक 4 महीने के बच्चे ने सोने का लॉकेट निगल लिया। लॉकेट बच्चे के फूड पाइप से होते हुए सीने के पास जाकर अटक गया, जिसे बालोतरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक माइनर ऑपरेशन (ईसोफेगोस्कोपी) कर 10 मिनट में निकाल लिया। बच्चा अब स्वस्थ है। घटन

.

बच्चे के गले में एक इंच का सोने का लॉकेट अटका हुआ था।

बच्चे के गले में एक इंच का सोने का लॉकेट अटका हुआ था।

शनिवार रात करीब 11 बजे गुड़ामलानी में खेती-किसानी करने वाले सांवरमल का 4 महीने का बेटा अर्पित अपनी दादी की गोद में खेल रहा था। इसी दौरान बच्चे गले में पहनाया गया काला धागा टूट गया। धागे में सोने का एक इंच का लॉकेट था, जिसे बच्चे ने निगल लिया। थोड़ी ही देर में बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बच्चे की हालत बिगड़ती देख परिजन तुरंत बालोतरा के एक निजी अस्पताल में लेकर आए।

डॉक्टर जीआर भील अर्पित के गले से लॉकेट निकालने के बाद।

डॉक्टर जीआर भील अर्पित के गले से लॉकेट निकालने के बाद।

डॉक्टर जीआर भील ने बताया कि, बच्चे ही हालत देख हमने एक्स-रे किया। उसमें गले से नीचे फूड पाइप में लॉकेट अटका हुआ दिखाई दिया। जैसे ही हमें पता चला कि बच्चे के गले के नीचे लॉकेट अटका है। हमने देर ना करते हुए बच्चे को तुरंत ओटी में लिया और 10 मिनट के बाद ईसोफेगोस्कोपी एंड फोरेन बॉडी रिमूवल (दूरबीन द्वारा) के माध्यम से बच्चे के गले से सोने का लॉकेट निकाल दिया। बच्चा अभी एकदम स्वस्थ है। उसे सुबह ही डिस्चार्ज कर दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button