बंद हो सकता है खाद्य सुरक्षा योजना का राशन: 30 जून तक करानी होगी ई-केवाईसी, जिले में 2.41 लाख परिवार ले रहें हैं लाभ – Baran Headlines Today News

30 जून तक नहीं करवाई ई-केवाईसी तो बंद हो सकता है खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिल रहा राशन।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी संबंधित राशन डीलर को 30 जून तक करनी होगी। इस संबंध में जिला रसद अधिकारी ने सर्वोच्च न्यायालय के पारित निर्णय की पालना के संबंध में जिले में सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार

.

बारां जिले में इस योजना से जुड़े कुल 2 लाख 41 हजार से अधिक राशन कार्ड धारक है। जिनके 9 लाख 24 हजार 803 सदस्यों की ई-केवाईसी होनी है। इसके अभाव में 30 जून के बाद गेहूं प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए जिले को 575 राशन दुकानों के डीलर को इन सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी करनी है। इसके लिए विभाग ने गेहूं वितरण के दौरान पोस मशीन में आवश्यक बदलाव किए हैं। जिससे संबंधित डीलर अपने यहां गेहूं लेने पहुंचने वाले सदस्य के साथ उसके परिवार के अन्य सदस्यों को ई-केवाईसी पोस मशीन के माध्यम से भी कर सके।

खाद्य सुरक्षा पात्र लाभर्थियों केवाईसी के लिए उचित दुकान पर प्रदत्त पोस आवश्यक प्रावधान किए मूल्य मशीन में हैं। डीलर को इस प्रक्रिया करने के लिए संपूर्ण जा चुके को पूरा जानकारी सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों और विभाग की साइट से दी गई है। उचित मूल्य दुकानदारों को रसद विभाग ने निर्देशित किया कि वे खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थियों को गेहूं वितरण के साथ ही पोस मशीन से पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी करें, ताकि 30 जून तक यह प्रक्रिया शत-प्रतिशत हो सके। फिलहाल अब तक बारां जिले में काफी कम संख्या में लोगों ने अपनी केवाईसी करवाई है।

खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की बात करें तो बारां जिले में कुल 241157 राशन कार्ड धारक हैं। जिनके 9 लाख 24 हजार 803 सदस्य इस योजना से लाभांवित हो रहे हैं। इनमें अटरू ग्रामीण में 116479, अंता ग्रामीण में 122242, किशनगंज ग्रामीण में 143704, छबड़ा ग्रामीण में 90791, छीपाबड़ौद ग्रामीण में 142613, बारां ग्रामीण में 60637, शाहाबाद ग्रामीण में 127878, अंता शहर में 20548, छबड़ा शहर में 18674, बारां शहर में 56876, मांगरोल में 18391 लाभार्थी हैं।

डीएसओ रजत विजयवर्गीय ने बताया कि खाद्य सुरक्षा के तहत चयनित परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी होनी है। 30 जून तक ई-केवाईसी नहीं करवाने पर उपभोक्ताओं को सामग्री नहीं मिलने आदि समस्या हो सकती है। ई-केवाईसी के लिए विभाग ने राशन डीलरों के पास मौजूद पोस मशीन मे अपडेट कर दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button