बंद मकान में रात के अंधेरे में घुसे चोर: सोने चांदी के आभूषण सहित नगद रुपए चुराए, महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी किए चोरी – Jodhpur Headlines Today News

पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।
जोधपुर ग्रामीण के शेरगढ़ थाने में मकान में चोरी का मामला सामने आया है। घटना के समय परिवार में रहने वाले लोग मकान से बाहर थे। इसी का फायदा उठाकर चोर मकान में घुसे और सोने चांदी के आभूषण और नगद रुपए चुरा कर ले गए। अब मकान मालिक की ओर से थाने में रिपोर्
.
थाने में दी रिपोर्ट में श्याम सिंह निवासी खिरजा ने बताया कि उनके भाई का मकान गांव में बना हुआ है। कई दिनों से मकान बंद होने की वजह से यहां जाना नहीं हुआ। कुछ दिनों पूर्व जब मकान में पहुंचे तो मकान के ताले टूटे हुए थे। तलाशी लेने पर मकान के अंदर कमरे में रखे नगद रुपए, सोने की अंगूठी, कान के झुमके, कैंटीन कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट चोरी हुए पाए गए। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।