फ्लावर डेकोरेशन वर्कशॉप में एक्सपर्ट ने दिए अहम सुझाव: फैशन एंड डिजाइन स्टूडेंट्स ने समझी क्रिएटिव डिजाइन, गर्ल्स के सिर पर सजाए टियारा – Jaipur Headlines Today News

हाइट्स इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और एकेडमी ऑफ वेडिंग प्लानिंग एंड इवेंट मैनेजमेंट की ओर से  अंबाबाड़ी स्थित इंस्टीट्यूट परिसर में पुष्प सज्जा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया

हाइट्स इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और एकेडमी ऑफ वेडिंग प्लानिंग एंड इवेंट मैनेजमेंट की ओर से अंबाबाड़ी स्थित इंस्टीट्यूट परिसर में पुष्प सज्जा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला नागपुर शहर की प्रसिद्ध पुष्प कला कलाकार स्वाति गाडेवार की ओर से

.

स्वाति इट्स न्यू ऑलवेज की फाउंडर है और उन्होंने देश के चर्चित इवेंट्स को अपने डिजाइन से खास बनाया है।

स्वाति इट्स न्यू ऑलवेज की फाउंडर है और उन्होंने देश के चर्चित इवेंट्स को अपने डिजाइन से खास बनाया है।

स्वाति भारत और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड धारक हैं, उन्होंने 108 असली फूलों के टियारा बनाए हैं और एक बेंचमार्क स्थापित किया है। कार्यशाला में उन्होंने विभिन्न अवसरों के लिए विभिन्न अवधारणाओं पर सुंदर फूलों की सजावट करना सिखाया। उनकी ओर से खूबसूरत फूलों के आभूषण भी बनाए और डिजाइन किए गए, जो कार्यशाला का मुख्य आकर्षण थे। कार्यशाला के दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स के सिर पर फ्लावर टियारा बनाकर लगाए। जिससे स्टूडेंट्स की खूबसूरती बढ़ गई।

कार्यशाला में उन्होंने विभिन्न अवसरों के लिए विभिन्न अवधारणाओं पर सुंदर फूलों की सजावट करना सिखाया।

कार्यशाला में उन्होंने विभिन्न अवसरों के लिए विभिन्न अवधारणाओं पर सुंदर फूलों की सजावट करना सिखाया।

संस्थान की डायरेक्टर अंजलि दीपक गुप्ता ने बताया कि संस्थान समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग फील्ड के एक्सपर्ट से रूबरू करवाता है, इसके साथ ही उस कला की कार्यशाला के जरिए स्टूडेंट्स की समझ को बढ़ाता है। पुष्प डिजाइन कार्यशाला में स्टूडेंट्स ने फूलों से होने वाली सजावट के बारे में समझा और उससे कई डिजाइन तैयार किए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button