फ्री स्टाइल हंट में रोहित सिंह चौहान ने बनाई पहचान: 16 साल से साइकिल पर कर रहे स्टंट, आमिर खान ने भी ऐड फिल्म में दिया मौका – Jaipur Headlines Today News

वर्ल्ड साइकिल डे को जयपुर के फ्री स्टाइल स्टंट राइडर रोहित सिंह चौहान ने सेलिब्रेट किया।

वर्ल्ड साइकिल डे को जयपुर के फ्री स्टाइल स्टंट राइडर रोहित सिंह चौहान ने सेलिब्रेट किया। वे इन दिनों जयपुर में लोगों को विश्व साइकिल दिवस को मानने और इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं। हर साल 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है, जिसे मना

.

रोहित कहते हैं कि एक तरफ पर्यावरण के लिए साइकिल चलाना फायदेमंद हैं तो वहीं सेहत के लिए भी लाभकारी है।

रोहित कहते हैं कि एक तरफ पर्यावरण के लिए साइकिल चलाना फायदेमंद हैं तो वहीं सेहत के लिए भी लाभकारी है।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात करूं, तो मैं शौकिया तौर पर फ्रीस्टाइल स्टंट नहीं करता, ये मेरा पैशन है। मगर, आप चाहें तो नॉर्मली भी साइकिल चला कर खुद सेहतमंद रख सकते हैं। युवाओं से में सिर्फ इतना ही कहूंगा कि आप फ्रीस्टाइल स्टंट राइडर बनना चाहते हैं, तो आप इसकी खूब प्रैक्टिस करें। मगर, सेफ्टी के साथ। क्योंकि, पैशन के साथ खुद का भी रखें ख्याल।” उन्हाेंने कहा कि यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि वह नए युवा राइडर कलाकारों के लिए एक मिसाल बनकर सामने आए हैं। साथ ही, उनकी कोशिश है कि वह इंडिया में फ्रीस्टाइल स्टंट को एक खेल का हिस्सा बना सकें। जिससे राइडर को एक पहचान मिल सकें। वैसे, तो आजकल के युवाओं में साइकिल स्टंट का क्रेज बढ़ रहा है। वहीं, इसमें युवा अपना करियर बनाकर एक मोटी कमाई भी कर रहे।

रोहित 16 साल से फ्रीस्टाइल स्टंट कर रहे हैं।

रोहित 16 साल से फ्रीस्टाइल स्टंट कर रहे हैं।

रोहित 16 साल से फ्रीस्टाइल स्टंट कर रहे हैं। उन्होंने इंडिया के साथ देशभर में कई स्टंट प्रोग्राम में भाग ले कई प्रतियोगिता जीता। वहीं, फेमस ब्रांड्स के लिए भी काम किया, जिसके माध्यम से 2018 में मशहूर अभिनेता आमिर खान के साथ उन्हें एक ऐड फिल्म में भी कम करने का मौका मिला।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button