फैक्ट्री में युवक की तबियत बिगड़ने से मौत: परिजनों नें टायर जलाकर फैक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन , 12.50 लाख मुआवजे पर बनी सहमति – Bhilwara Headlines Today News

टायर जला कर विरोध प्रदर्शन और हंगामा करते फैक्ट्रीकर्मी

एक फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की तबियत बिगड़ गई।फैक्ट्री प्रबंधन उसे हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी जब समाजजन को मिली तो वे बड़ी संख्या में फैक्ट्री के बाहर पहुंचे और उचित मुआवज़े की मांग की । मुआवजा राशि दिलान

.

फैक्ट्री के बाहर नारेबाज़ी और विरोध प्रदर्शन

फैक्ट्री के बाहर नारेबाज़ी और विरोध प्रदर्शन

मामला हमीरगढ़ ग्रोथ सेन्टर स्थित फैक्ट्री का है यहां एक फैक्ट्री श्रमिक की कार्य के दौरान तबियत बिगड़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया । मुआवज़े की मांग को लेकर परिजनों व समाज जनों ने जमकर हंगामा मचाया । बलाई समाज जिलाध्यक्ष भंवरलाल बलाई नें बताया की भैसाकुण्डल निवासी नारायण लाल(35)पुत्र उगमा लाल बलाई की हमीरगढ़ ग्रोथ सेन्टर स्थित फैक्ट्री में कार्य करते हुए तबियत बिगड़ गई।प्रबंधन नें गुपचुप तरीके से युवक को हॉस्पिटल पहुंचा दिया।जहां डॉक्टरों नें युवक को मृत घोषित करते हुए शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया ।

तहसीलदार द्वारा समझाइश

तहसीलदार द्वारा समझाइश

फैक्ट्री प्रबंधन के रवैये से खफा परिजनो एवं समाजजनो ने मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।एहतियात के तौर पर हमीरगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे।हमीरगढ़ तहसीलदार विपिन चौधरी नें मौके पर पहुंचकर परिजनों एवं समाजजनों से समझाईश की ।करीब दो से तीन घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत कर 12.50 लाख रूपये पर सहमति बनी तब जाकर लोगों ने प्रदर्शन बन्द किया।पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button