फूलों की बगिया में छिपी है मधुमक्खी, तेज़ नज़र वाले ही ढूंढ पाएंगे 10 सेकंड में, आप करेंगे ट्राई?
Headlines Today News,
ऑप्टिकल एल्यूज़न उसे कहा जाता है, जो आंखों को इस तरह भ्रमित कर दे कि चीज़ सामने होने पर भी न दिखाई दे. ये कोई तस्वीर भी हो सकती है या कोई डिज़ाइन किया हुआ भ्रम भी. आजकल इंटरनेट पर ऐसे आंखों को भ्रमित करने वाली ऐसी पहेलियों की भरमार है, जो हमारी नज़रों और दिमाग दोनों का ही टेस्ट लेती हैं. ऐसी ही एक आंखों को सुकून देने वाली तस्वीर में आपके लिए एक चैलेंज है.
इस तरह की तस्वीरों का मकसद होता है हमारी निरीक्षण करने की क्षमता को पहचानना. अगर ऑब्जर्वेशन स्किल अच्छी है तो आप फटाफट तस्वीर के अंदर छिपा हुआ ऑब्जेक्ट ढूंढ लेंगे लेकिन आपका निरीक्षण कमज़ोर है तोआपको थोड़ा वक्त तो लग ही जाएगा. आज की तस्वीर में रंग-बिरंगे खूबसूरत फूलों के बीच मौजूद मधुमक्खी को खोजना है.
फूलों के बीच कहां है मधुमक्खी?
आपके सामने मौजूद तस्वीर आंखों को काफी अच्छी लगने वाली है. इसमें तरह-तरह-तरह के रंगीन फूल मौजूद हैं. फूलों की ये तस्वीर किसी का भी दिल चुरा लेगी. हालांकि यही सुंदरता आपको कनफ्यूज़ कर देगी क्योंकि आपको इसके बीच से एक मधुमक्खी ढूंढनी है. इस काम के लिए आपको टाइमर लगाना है 10 सेकंड का और ज़रा ध्यान से तस्वीर देखनी होगी क्योंकि ये चैलेंज आसान बिल्कुल नहीं है.
तस्वीर में आपको एक मधुमक्खी ढूंढनी है. (Credit- 88 Casino)
यहां छिपी है मधुमक्खी …
वैसे तो हमें उम्मीद है कि अगर आपने ध्यान से तस्वीर देखी होगी तो अब तक आपको मधुमक्खी नज़र आ गई होगी. अगर ऐसा नहीं हो पाया है तो आपके लिए हिंट ये है कि आप तस्वीर में नीचे की तरफ देखिए.
जवाब तस्वीर में है. (Credit- 88 Casino)
अगर आप वक्त पर ये चैलेंज पूरा कर सके हैं, तो आपकी आंखें वाकई बाज़ की तरह तेज़ हैं. अगर आपको मधुमक्खी नहीं मिली है, तो आप जाब देख सकते हैं.
Tags: Ajab Gajab, Quiz, Viral news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 07:01 IST