फूड सेफ्टी टीम ने मिनरल वॉटर प्लांट सीज: पानी का सैंपल भी लिया, दो फूड सेंटर्स ने भी इस्तेमाल किए गए तेल का भरा सैंपल – Kishangarh Headlines Today News
फूड सेफ्टी टीम ने सोमवार को अनियमितताओं के चलते राजारेडी में एक मिनरल वाटर प्लांट सीज कर दिया। टीम ने मिनरल प्लांट के अलावा 2 अन्य विक्रेताओं के यहां से यूज्ड तेल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
.
सीएमएचओ ज्योत्सना रंगा ने बताया कि, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल इकबाल खान एवं अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहे ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान के तहत फूड सेफ्टी टीम ने सोमवार को किशनगढ़ में ड्रिंकिंग वाटर और यूज्ड तेल के सैंपल लिए। टीम ने राजारेडी स्थित राधिका मिनरल वाटर प्लांट पर कार्रवाई की।
फूड सेफ्टी टीम ने मिनरल वाटर प्लांट के मोटर पंप को अगले आदेश तक सीज कर दिया।
प्लांट पर कई अनियमितताएं पाई गईं। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमानुसार अनिवार्य पानी की क्वालिटी की जांच करवाए बिना यहां से फिल्टर वॉटर सप्लाई किया जा रहा था। प्लांट में जो स्टाफ कैंपर में पानी भर रहा था और सप्लाई का कार्य करने वाले स्टाफ का मेडिकल परीक्षण नहीं करवाया गया था। पेस्ट कंट्रोल भी नहीं करवाया गया था। इससे प्लांट में पानी के कैम्पर में कॉकरोच, छिपकली, विभिन्न प्रकार के कीड़े आदि के जाने की संभावना रहती थी।
प्लांट में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। मौके पर उपस्थित प्लांट के संचालक अशोक शर्मा को नोटिस जारी करते हुए उक्त अनियमितताओं को दुरुस्त किए बिना प्लांट का संचालन नहीं करने के लिए पाबंद करते हुए अगले आदेशों तक मोटर पंप को सील किया गया। प्लांट से ड्रिंकिंग वाटर का एक नमूना भी लिया गया। इसके अलावा मैसर्स पकवान वाला, छोटू कचौरी से यूज्ड तेल के सैंपल लिए गए।