फूड पॉइजनिंग से 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ी: तीर्थ यात्रा से लौटने पर गांव में हुआ था भोज, 24 मरीज प्रतापगढ़ रेफर – pratapgarh (Rajasthan) Headlines Today News

प्रतापगढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में भोजन के बाद बच्चों समेत करीब 50 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के कनाड़ गांव का है। तबीयत बिगड़ने के बाद बीमार लोगों को

.

मामले की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर डॉ.अंजलि राजोरिया, एसपी लक्ष्मणदास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जीवाराम मीणा भी अरनोद पहुंचे। अरनोद अस्पताल में भर्ती 24 मरीजों को प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल रेफर किया है। वहीं डॉक्टरों ने अन्य मरीजों को भी रेफर करने की संभावना जताई है।

बीमार मरीजों को जिला अस्पताल लेकर आया गया है।

बीमार मरीजों को जिला अस्पताल लेकर आया गया है।

तीर्थ यात्रा से लौटने पर किया था आयोजन
पीएमओ ओमप्रकाश दायमा ने बताया-अरनोद से 10 किलोमीटर दूर कनाड़ गांव के प्रकाश के पिता गोविंदराम एक महीने पहले परिवार के साथ चार धाम की यात्रा पर गया। वहां से 17 जून को वह वापस गांव लौटा। जिस पर गांव में बुधवार को सवामणि का आयोजन किया गया था। इस पर परिवार की ओर से दाल, बाटी, लड्डू और पुलाव के भोज का आयोजन किया गया। जिसमें रिश्तेदार और गांव के लोगों को बुलाया गया। दिन में खाना खाने के बाद घर पहुंचे लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। जिस पर बीमार लोगों को निजी साधनों से अरनोद अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद एक-एक करके ज्यादा लोगों की तबीयत खराब होने पर एम्बुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अरनोद अस्पताल पहुंचे मरीजों संख्या 53 के करीब है। इनमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं। शाम तक 24 लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अस्पताल में मरीजों का सिलसिला अभी तक जारी है।

बड़ा आयोजन होने के चलते एक दिन पहले से तैयारी
मामले की सूचना मिलने पर खाद्य विभाग की टीम भी कनाड़ पहुंची। जहां खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाया गया। पीएमओ ने बताया-गांव में बड़े स्तर पर आयोजन की तैयारी की गई थी। इसके लिए मंगलवार से ही खाना बनाने की शुरुआत हो गई थी। गर्मी के मौसम में खाना ज्यादा देर तक ठीक नहीं रहता है। ऐसे में आशंका है कि आज दोपहर तक खाना खराब हो गया होगा।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश से भी पहुंचे थे लोग
जानकारी के अनुसार आयोजन में कनाड़ समेत आसपास के गांव से भी मेहमान पहुंचे। जिनमें कुछ मेहमान मध्यप्रदेश के भी शामिल थे। जिनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएमएचओ डॉ. जीवाराम मीणा ने बताया मामले की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा। जहां से टीम ने खाने के सैंपल लिए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button