फुटब्रिज होने के बावजूद पटरी पार कर रहे यात्री,रोज रहती है हादसे की आशंका – Barmer Headlines Today News
भास्कर संवाददाता | मायलावास एक तरफ केंद्र सरकार रेल यातायात पर लाखों रुपए खर्च कर यात्रियों की सुविधा के काम कर रही है। लेकिन इसके उलट मोकलसर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रेल पटरी पार करने पर रोकने वाला कोई नहीं है। यात्री अपनी जान की परवाह किए बिना
.
मोकलसर रेल्वे स्टेशन पर फुटब्रिज होने के बावजूद यात्री आए दिन खतरा मोल ले रहे हैं। इससे हरदम अनहोनी का खतरा बना रहता है। क्योंकि यहां हमेशा मालवाहक गाड़ियां खड़ी रहती है। पैसेंजर गाड़ियों से उतरने वाले यात्री फुटब्रिज से न होकर मालवाहक गाड़ी के नीचे से निकलते हैं, ऐसे में किसी दिन बड़ी अनहोनी होने से इंकार नही किया जा सकता। मोकलसर रेलवे स्टेशन से मायलावास चौराहा के लिए यात्री शॉर्टकट का सहारा लेते हुए पटरी को पार कर पिछले तीन दशक से आवागमन कर रहे हैं, लेकिन इनको रोकने टोकने वाला भी कोई नहीं है। स्टेशन पर पूरे दिन मालगाड़ी व पैसेंजर की आवाजाही रहती है।
इस दौरान रेल विभाग के कर्मचारियों की ओर से यह अनाउंसमेंट भी किया जाता है कि पटरी पार करके कोई नहीं गुजरे। यात्रियों की सहूलियत के लिए फुटब्रिज का निर्माण करवाया गया है। रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन से उतरने के बाद ही पटरी पार कर दूसरी तरफ के शॉर्ट कट रास्ते का सहारा लेते हैं। इसी शॉर्ट कट के चक्कर में पूर्व में कई बार यात्री ट्रेन हादसे के शिकार भी हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई कदम नहीं उठाने से लोग पटरी पार आवागमन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।