फिट बॉडी एंड सोल वीमन फोरम मेम्बर्स ने किया योग: शहर की महिला एंटरप्रेन्योर्स ने लिया हिस्सा, फिट रहने का लिया संकल्प – Jaipur Headlines Today News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फिट बॉडी एंड सोल वीमन फोरम की ओर से सी स्कीम स्थित कल्ट फिट जिम में एक्रो योग सत्र का आयोजन किया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फिट बॉडी एंड सोल वीमन फोरम की ओर से सी स्कीम स्थित कल्ट फिट जिम में एक्रो योग सत्र का आयोजन किया गया। यहां आकांक्षा जैन के निर्देशन में फिटनेस टीम ने सभी को योग क्रियाएं करवाई। इस कार्यक्रम में जयपुर की महिला उद्यमिय
.

सत्र की शुरुआत अनुभवी योग प्रशिक्षक ऋचा खंडेलवाल की ओर से परिचय के साथ हुई।
प्राची खंडेलवाल, राखी खंडेलवाल, मुनमुन पोद्दार ने विभिन्न आसनों के माध्यम से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया, सुरक्षा सुनिश्चित की और समर्थन प्रदान किया। कई प्रतिभागियों के लिए यह पहली बार था जब उन्होंने एक्रो योग आजमाया। जूही आहूवालिया ने कहा कियह एक अविश्वसनीय अनुभव था, इस कार्यक्रम ने न केवल एक मजेदार और चुनौतीपूर्ण वर्कआउट की पेशकश की, बल्कि उपस्थित लोगों के बीच सामंजस्य भी बढ़ाया। इस कार्यक्रम में प्रियंका अग्रवाल, जानवी, छवि खेमनानी ने सभी योग क्रियाओं को किया और फिटनेस का संकल्प लिया। सभी ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता हमारे समुदाय में विविध योग अभ्यासों में बढ़ती रुचि को रेखांकित करती है।