फायरिंग के बढ़ते मामलों पर श्रमिक नेताओं की चेतावनी: बोले- 5 दिन में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो रीको क्षेत्र में काम करेंगे ठप – Bhilwara Headlines Today News

प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद श्रमिक नेता।
भीलवाड़ा शहर के औद्योगिक क्षेत्र रीको में बीते दिनों में लगातार हो रहे हमले और फायरिंग के मामले को लेकर श्रमिकों और श्रमिक नेताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। श्रमिक नेता और उनके साथियों पर जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में म
.
बुधवार को एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता मजदूर संघ के महामंत्री बंशीलाल माली ने बताया- मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी पर दो बार जानलेवा हमला हो चुका है, लेकिन सभी अपराधी नहीं पकड़े गए है और हाल ही में हुए फायरिंग के मामले में तो पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली है। न तो अब तक गाड़ी पकड़ी गई है और न ही हमलावर पकड़े गए।
अभी जो भीलवाड़ा का माहौल है ऐसे श्रमिक काम नहीं कर सकते हैं। अगर अपराधी नहीं पकड़े गए तो मजदूर और फैक्ट्री मालिकों को साथ लेकर आन्दोलन करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 5 दिन में अपराधी नहीं पकड़े गए तो औद्योगिक क्षेत्र रीको में काम ठप कर दिया जाएगा, फिर भी अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा।