फर्जी नारकोटिक्स अधिकारी बनकर ठगे 18 लाक रुपए: एनडीपीएस मामले में नाम हटाने की बात कहकर लिए थे, आरोपी गिरफ्तार – pratapgarh (Rajasthan) Headlines Today News

प्रतापगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने 18 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक महीने पहले कोर्ट परिसर के अंदर एक युवक का नाम एनडीपीएस के मामले से हटाने की बात कहकर लिए थे। पुलिस ने आरोपी को डीडवाना से गिरफ्तार किया है।

.

कोतवाली थाना अधिकारी तेजकरण चरण ने बताया 9 मई को प्रार्थी ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि आरोपी युवक उसे कोर्ट परिसर में मिला और उसने कहा कि तेरे भाई का एनडीपीएस के एक मामले में पदार्थ लेने में नाम आया है। राकेश ने कहा कि लोग झूठा भी नाम लिखवा देते हैं। एक बार नाम आने के बाद जेल जाना ही पड़ता है। मेरा उस मामले के जांच अधिकारी से अच्छा संबंध है। मैं उनसे मिलकर तुम्हारे भाई का नाम हटवा सकता हूं। आरोपी राकेश ने प्रार्थी से इसके लिए 18 लाख रुपए ले लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक राकेश (32) पुत्र मांगीलाल थालोर निवासी बकवास को डीडवाना से गिरफ्तार कर लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button