फर्जीवाड़ा नौकरी पाने वाले 3 अभ्यर्थी-दलाल समेत 10 आरोपी डिटेन: रीट शिक्षक भर्ती-2022 में बैठाए थे डमी कैंडिडेट; ग्राम विकास अधिकारी मुख्य दलाल – Banswara Headlines Today News

बांसवाड़ा जिले में रीट शिक्षक भर्ती 2022 में डमी अभ्यर्थी मामले में पुलिस सघन जांच में जुटी है। एसओजी के सहयोग से पुलिस ने अब तक 10 एस अधिक आरोपियों को डिटेन कर लिया है। वहीं चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

.

एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया- अब तक जांच के आधार और गीता देवदा मुन्नीपाड़ा कुशलगढ़ की रहने वाली है। उसने डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलाकर लेवल-2 में नौकरी प्राप्त की। बादल गरासिया झलकिया सज्जनगढ़, महेश पटेल निवासी झेर मोटी गांगडतलाई, महेंद्र पुत्र सोमेश्वर निवासी झाझरवा गांगडतलाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इन आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है।

एसपी ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शफब अंजुम ने प्रकरण दर्ज कराया है। इसमें अन्य संदिग्धों को भी डिटेन किया है। इसमें कुछ अभ्यर्थी हैं। एसपी ने बताया कि डिटेन आरोपियों में दो दलाल बांसवाड़ा के हैं।

इनमें एक हांडी निवासी सेवालाल और एक गढ़ी पंचायत समिति में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी छगन खड़िया है। दोनों दलाल स्थानीय अभ्यर्थियों को डमी अभ्यर्थी उपलब्ध कराते थे। इस मामले में पूछताछ के आधार और जालोर के सांचोर निवासी एक दलाल को डिटेन किया है।

इस प्रकार कुल 10 लोगों को डिटेन किया है। प्रकरण की जांच एडिशनल एसपी राजेश भारद्वाज कर रहें हैं जांच में पुष्टि के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button