प्रेमी से हुआ ब्रेकअप, तो ‘मां’ बनकर आ गई लड़की, तय हुई बेटे की सगाई, तो कर दिया कांड!

Headlines Today News,

प्यार, इश्क और मोहब्बत जैसी चीज़ें कुछ ऐसी होती हैं, जो लोगों के सोचने की दिशा ही बदल देती हैं. जब भी लड़का और लड़की किसी एक रिश्ते में होते हैं, तो वे एक-दूसरे की सारी बातें पसंद करते हैं. उन्हें एक-दूजे का साथ इतना अच्छा लगता है कि सारा-सारा दिन वो एक साथ रहना चाहता हैं. हालांकि ये रिश्ता अगर किसी वजह से टूटता है, तो कई बार कोई एक बुरी तरह सदमे में चला जाता है. एक लड़की के साथ भी ऐसा ही हुआ लेकिन उसने जो बदला लिया, वो अलग ही था.

जब प्यार होता है तो इंसान कुछ भी करने को तैयार हो जाता है. वही प्यार जब छूटता है तो कई बार ऐसी-ऐसी कहानियां सामने आती हैं, जो किसी को भी दंग कर दें. इस लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए न कोई उसे कुछ उल्टा-सीधा कहा और न ही कोई बड़ा बवाल किया बल्कि वो उसी के घर जा पहुंची, उसी की पत्नी बनकर.

ब्वॉयफ्रेंड की ‘मम्मी’ बन गई लड़की!
रेडिट पर शेयर की गई एक कहानी के मुताबिक एक लड़की ने बताया कि उसके भाई के साथ कितना बुरा हुआ. लड़की ने लिखा कि उसके भाई की गर्लफ्रेंड से जब उसका रिश्ता टूटा तो उसने भाई से अजीबोगरीब बदला लिया. उसने उनके पिता से शादी कर ली और उनके ही घर में सौतेली मां बनकर चली आई. इतना ही नहीं जब उसके भाई की शादी तय होने लगी तो उसने जमकर हंगामा किया और कहा कि सौतेली मां के नाते उसे ये बातें पहले जानने का हक था.

सगाई में पहनकर पहुंची व्हाइट ड्रेस
आमतौर पर शादी या सगाई के दौरान सिर्फ दुल्हन ही सफेद रंग की ड्रेस पहनती और बाकी मेहमान सामान्य कपड़ों में आते हैं. यहां कुछ अलग ही हुआ, अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड तो तंग करने के लिए उसकी सौतेली मां बन चुकी लड़की ने सफेद जोड़ा पहन लिया. यहां तक कि फैमिली फोटो में भी वो हर जगह रहना चाहती थी. लोगों ने इस पूरे वाक्ये को जानने के बाद कहा कि वो ये नहीं समझ पा रहे कि लड़का अपने पिता से अब भी बातचीत क्यों कर रहा है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button