प्री मानसून की तेज बारिश से मिली गर्मी से राहत: सवाई माधोपुर सहित आस पास के इलाकों में जमकर बरसे मेघ – Sawai Madhopur Headlines Today News

चौथ का बरवाड़ा में बारिश के दौरान सड़को पर बहता पानी।
सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र सहित आस पास कस्बों और ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को प्री मानसून की तेज बारिश हुई। जिसके चलते एक और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इसी के साथ ही सड़कों पर तेज पानी बह निकला। सवाई माधोपुर में इस दौरान करीब डेढ घंटे तक
.
शुक्रवार को दोपहर 1:45 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक अच्छी बारिश दर्ज की गई। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ने से सभी लोग परेशान थे। इसके साथ-साथ जिले में भयंकर पेयजल संकट भी छाया हुआ था। ऐसे में शुक्रवार को भी तेज बारिश ने सभी को राहत प्रदान की है। यहां दोपहर 1.45 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान पहली बारिश का आनन्द लेने के लिए अपने दुपहिया वाहनों पर सड़को पर घूमते हुए दिखाई दिए। अच्छी बारिश के चलते जंगल में खाली पड़े जल स्रोतों में कुछ पानी आने की उम्मीद भी है। जिसके चलते जंगली जानवरों को भी भीषण गर्मी में राहत मिल सकेगी। सवाई माधोपुर के अलावा चौथ का बरवाड़ा, मलारना डूंगर में भी प्री मानसून की बारिश दर्ज की गई।