प्री-बजट बैठक में उद्यमी बोले-उद्योगों पूरी बिज़ली नहीं मिल रही: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की अपील- उद्यमी सौर ऊर्जा का अधिक इस्तेमाल करें – Jaipur Headlines Today News

भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट जुलाई में पेश होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार अलग-अलग सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ प्री बजट बैठक में संवाद कर रहे हैं। आज सीएमओ में उद्योग, व्यापार और कर सलाहकार संघो के प्रतिनिधियों के साथ सीएम ने बजट

.

इस बैठक में उद्यमियों ने प्रदेश में उद्योगों को पूरी बिज़ली नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। उद्यमियों ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त बिज़ली नहीं मिलने से उद्योगों के संचालन में परेशानी हो रही हैं। सरकार उद्योगों को पूरी बिज़ली उपलब्ध करवाए। जिससे उनका संचालन ठीक से हो सके।

इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उद्यमियो को आश्वस्त किया कि उद्योगों को बिजली की कमी नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार बिजली में करोड़ो का घाटा छोड़कर गई हैं। वहीं उनकी नीतियों के चलते आज हमें पीक सीजन में दूसरे राज्यों को बिज़ली लौटनी पड़ रही हैं। लेकिन अब हमने बिजली में बड़े निर्णय लिए है। जिससे भविष्य में बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी।

राजस्थान में उद्योग की अपार संभावनाएं
बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। एक उद्योग की स्थापना से पूरे क्षेत्र का विकास होता है। उद्यमी न केवल रोजगार प्रदाता है बल्कि आपणो अग्रणी राजस्थान की नींव तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगपतियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर इस तरह का बजट लाएगी। जिसमें राज्य का 2047 तक का विजन शामिल होगा।

जेम्स बुर्स की स्थापना में मदद करें सरकार
प्री बजट बैठक में जयपुर के जैम्स एंड ज्वैलरी व्यापार से जुड़े उद्यमियों ने राज्य सरकार से जयपुर में जेम्स बुर्स की स्थापना में आर्थिक मदद देने की मांग की। राजू मंगोड़ीवाला ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में जेम्स बुर्स के लिए 44 हज़ार वर्ग मीटर जमीन आरक्षित दर पर देने का निर्णय किया था।

उद्यमियों ने कहा कि जेम्स बुर्स की स्थापना में करीब 1700 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ऐसे में हम चाहते है कि राज्य सरकार इसमें आर्थिक मदद करे। जिससे जल्दी ही जयपुर में जेम्स बुर्स की स्थापाना हो सके। क्योंकि जेम्स बुर्स बनने से एक ही छत के नीचे इस इण्डस्ट्री से जुड़े मैन्यूफेक्चरार, ट्रेडर्स, इंपोर्ट, एक्सपोर्ट से जुड़े व्यापारी आ जाएंगे।

जिससे नेशनल और इंटरनेशनल बायर्स को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेगी। जेम्स बुर्स बनने से जयपुर मे प्रत्यक्ष औऱ प्रत्यक्ष रूप से करीब 60 हज़ार लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

उद्योग मंत्री ने कहा हमारा लक्ष्य ईज ऑफ डूइंग बिजनस
बैठक में उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारा लक्ष्य है ईज ऑफ डूइंग बिजनेस हो। साथ ही, उद्योगों की लागत कम हो जिससे अधिक से अधिक रोजगार सृजन हो सके। वहीं उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई ने कहा कि उद्यमियों के अनुभवों एवं सुझावों का लाभ लेते हुए राज्य को औद्योगिक रूप से समृ़द्व बनाया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button