प्रशांत कुमार बोले- योगासन हमारे जीवन का हिस्सा बने: एबीवीपी के खेलो भारत गतिविधि की ओर से चौगान स्टेडियम में योग दिवस का हुआ आयोजन – Jaipur Headlines Today News
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेलो भारत गतिविधि की ओर से चौगान स्टेडियम, जयपुर में शुक्रवार को नियोग दिवस का आयोजन किया गया। एबीवीपी के भाग संयोजक केशव पारीक ने बताया कि इन कार्यक्रम में पूरे जयपुर महानगर से सैकड़ों विद्यार्थियो ने भाग लिया। इस कार
.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग दिवस केवल एक दिन का विषय न होकर अपने जीवन का हिस्सा बने, यह भारतीयता का विचार हैं और भारत का विश्व को उपहार हैं। विश्व स्तर पर योग दिवस भारत को विश्व गुरु मानने की स्वीकार्यता हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिनेश जैन ने कहा कि एबीवीपी खेलो भारत गतिविधि के माध्यम से परिसर के अंदर विद्यार्थियों को खेलों में आगे बढ़ाने का काम करती हैं और यह सुनिश्चित करती की किस प्रकार एक सामान्य घर का विद्यार्थी भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल सके।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश टेलर ने कहा कि योग हमे अनुशासित बनाता हैं और तना से मुक्त करता हैं। इस कार्यक्रम में खेलो भारत द्वार आयोजित ऑनलाइन आसन प्रतियोगिता की विजेता प्रियंका शर्मा को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर केशव पारीक धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस अवसर पर एबीवीपी के सीडब्ल्यूसी सदस्य भारत भूषण, खेलो भारत के प्रांत सह संयोजक हरेंद्र सिंह, महानगर सह मंत्री सुशील शर्मा, मेघा नाथावत, आरयू के इकाई अध्यक्ष रोहित मीना, भाग संयोजक अशोक शर्मा, निहाल बुडली, मानव, अशोक, देवेश दाधीच, अभिमन्यु गुर्जर, प्रियंका शर्मा, अभिषेक मीणा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।