प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिव: बारिश से तापमान एक दिन में 6 डिग्री तक गिरा, 19 शहरों में 40 डिग्री से नीचे आया – Jaipur Headlines Today News

अलनीनाे का असर खत्म हाेने और ला नीनाे के प्रभाव में आते ही प्री-मानसून फिर एक्टिव हाे गया है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन प्री-मानसून की बारिश ने पूर्वी जिलाें काे तरबतर कर दिया। एक ही दिन में प्रदेश में पारा 6 डिग्री तक गिर गया। शुक्रवार काे काेटा,
.
19 शहराें का पारा 40 डिग्री से नीचे आ गया। 24 घंटे में श्रीगंगानगर में 43.2, अजमेर 36.7, काेटा 40.4, सवाई माधाेपुर 24.0, अंता बारां 5.5, सीकर 20.0, चित्ताैड़गढ़ 10.9, चूरू 13.5, संगरिया में 20.5 मिमी बारिश हुई है। अगले तीन दिन बारिश का दाैर जारी रहेगा।
गर्मी रहेगी पर पारा नहीं बढ़ेगा
अलनीनो के असर से पारा पिछले दाे माह में बहुत ज्यादा रहा। अब इसका असर समाप्त हाेने के बाद प्रदेश में गर्मी कम हुई है। अब अगले कुछ दिन गर्मी तो रहेगी, लेकिन पारा औसत से 1-2 डिग्री ज्यादा रहेगा।
प्रदेश में 15 जुलाई के बाद अच्छी बारिश की संभावना
प्रशांत महासागर में 2 माह से अल नीनो की स्थितियां बनी थीं, जिसका असर प्रदेश में दिखा। अब ला नीनो की परिस्थिति बनने लगी है। इससे बारिश की संभावनाएं बनेंगी। प्री मानसून व जुलाई के पहले पखवाड़े में औसत से कम बारिश होने की संभावना है। लेकिन ला नीनो के पूर्ण रूप से सक्रिय होने के बाद बारिश की संभावनाएं बनेंगी और जुलाई के दूसरे पखावाड़े से सितंबर के पहले पखावाड़े तक अच्छी बारिश के आसार हैं।
अलनीनो- इस परिस्थिति में प्रशांत महासागर के पूर्वी भाग में पानी का तापमान औसत से कम हो जाता है, नमी नहीं बनती जिससे बारिश की संभावना कम हो जाती है।
ला नीनो- इस परिस्थिति में प्रशांत महासागर के पूर्वी भाग में पानी का तापमान औसत से ज्यादा हो जाता है, नमी बनती है। इससे मानसूनी परिस्थितियां बनती हैं।
- मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा जो झारखंड होते हुए एमपी की तरफ बढ़ेगा, इससे मानसून एक्टिव हो जाएगा। राजस्थान में मानसून समय पर आएगा।