प्रदेश महासमिति अधिवेशन: राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की समस्याओं को लेकर 40 सूत्रीय मांग पत्र शिक्षा मंत्री से हुई वार्ता – Bharatpur Headlines Today News
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का प्रदेश महासमिति अधिवेशन मंगलवार को अलवर में संपन्न हुआ । जिलाध्यक्ष होतीलाल जैमन ने बताया कि इस प्रांतीय महाधिवेशन में अशोक पाराशर प्रदेश निर्वाचन अधिकारी तथा श्याम सिंह जघीना प्रदेश संरक्षक के नेतृत्व में भरतपुर से 50
.
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रतिनिधिमंडल ने 40 सूत्रीय मांग पत्र के साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री और राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के संगठन मंत्री घनश्याम और प्रदेशाध्यक्ष रमेश चन्द्र पुष्करणा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से शिक्षक समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। जिला अध्यक्ष लाखनसिंह जघीना ने बताया कि संगठन के प्रतिनिधि मण्डल मे महेंद्र कुमार लखारा, प्रदेश महामंत्री, संपत सिंह, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष और श्रीमती अरुणा शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा भी वार्ता मे सहभागी रहे।
वार्ता मे शिक्षा मंत्री के समक्ष संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने अपने 40 सूत्रीय मांग पत्र के साथ शिक्षकों की समस्याओं से शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया । विद्यालयों मे बाल गोपाल दुग्ध योजना के तहत दिए जाने वाले दुग्ध पाउडर के स्थान पर अन्य व्यवस्था जैसे मिलेट्स प्रोडक्ट अथवा दुग्ध की व्यवस्था करने,पीडी मद के शिक्षकों के वेतन बजट के लिए एकमुश्त बजट आवंटित कर वेतन भुगतान की व्यवस्था सीधे कोष कार्यालय से करने आदि की मांग करने पर सहमति बनी।
जिला मंत्री नरेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि वार्ता मे संविदा शिक्षकों को नियमित करने, वरिष्ठ प्रबोधक और आरपीएससी से चयनित शिक्षकों सहित सभी संवर्गों की वेतन विसंगति को दूर करने, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए समिति बनाने,नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वरिष्ठ अध्यापकों और व्याख्याताओं के पद सृजित करने,नव-क्रमोन्नत विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का पद सृजित करने आदि का जिला स्तर तक प्रशिक्षण के आयोजन की योजना बनाने पर शिक्षामंत्री ने सहमति व्यक्त की और समयबद्ध कार्यक्रम तय करने का आश्वासन दिया।