प्रतापगढ़ में रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा: सीमा ज्ञान को लेकर मांगी थी रकम, 46 हजार से ज्यादा रुपए बरामद – pratapgarh (Rajasthan) Headlines Today News
प्रतापगढ़ में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस दौरान पटवारी के कब्जे से 46,520 रुपए बरामद किए गए हैं। विभाग की टीम अब इसके आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है।
.
एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि परिवादी द्वारा बीती 30 मई को शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि दलोट तहसील के निनोर पटवार हलके का पटवारी मदन सिंह मोहिल उसके खेत के सीमा ज्ञान को लेकर परेशान कर रहा है और उससे 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर 8000 रुपए देना तय हुआ है। इस पर रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 4000 रुपये देकर शिकायत का सत्यापन करवाया गया। शिकायत का सत्यापन होने पर आज एसीबी की टीम ने परिवादी को रंग लगे 4 हजार रुपये लेकर भेजा। फरियादी के खेत पर ही पटवारी मदन सिंह ने उससे 4 हजार रुपये की रिश्वत ली। तभी एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मदन सिंह को पकड़ लिया और उसके कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। इस दौरान पटवारी के पास 46 हजार 520 रुपये की संदिग्ध राशि भी मिली। मामले में अब पटवारी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच जारी है।