प्रतापगढ़ में एक घंटे तक झमाझम बारिश, VIDEO: शहर की सड़कों पर बहा पानी, किसानों के खिले चेहरे; गर्मी से मिली राहत – pratapgarh (Rajasthan) Headlines Today News
प्रतापगढ़ में शनिवार को आमजन से गर्मी से राहत मिली। शहर में बारिश के बाद आसपास के इलाके तर हो गए। वहीं बारिश के बाद किसान भी बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं। आपको बता दें कि प्रतापगढ़ में बीते दो-तीन दिनों से कभी हल्की तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। म
.
दोपहर में लगभग एक बजे बारिश का दौर शुरू हो गया, जो कि 2 बजे तक जारी रहा। एक घंटे हुई बरसात के बाद सड़कों पर पानी बहने लगा, वहीं तापमान में आई गिरावट के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शहर सहित आसपास के इलाकों में हुई बरसात के बाद मौसम भी खुशनुमा हो गया है। दूसरी ओर मानसून की दस्तक के साथ ही किसानों ने बुवाई की तैयारी शुरू कर दी है।