पोल से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत: सिर में आई गंभीर चोट, घर से एक किलोमीटर दूर हादसा – Dungarpur Headlines Today News
बाइक बेकाबू होकर पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गड़ा मोरैया गांव के पास एक बाइक बेकाबू होकर पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
.
सदर थाना पुलिस के अनुसार गड़ा मोरैया निवासी जसवीर पुत्र कांतिलाल बरंडा मंगलवार शाम के समय बाइक लेकर जा रहा था। घर से निकलकर एक किलोमीटर दूर पर जाते ही उसकी बाइक बेकाबू होकर पोल से टकरा गई। जिस पर उसके सिर, हाथ, पैर और शरीर पर कई जगह चोटें आई। घटना के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। गंभीर हालत में उसे एम्बुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। हादसे के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।