पॉवर बाइकर्स पर सख्ती, 25 बाइक जब्त: 3 बदमाशों को किया डिटेन, पथराव के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस – Dungarpur Headlines Today News
पॉवर बाइकर्स पर सख्ती, 25 बाइक जब्त।
डूंगरपुर पुलिस की ओर से पॉवर बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वरदा और चौरासी थाना पुलिस ने पावर बाइकर्स और स्टंटबाजों पर कार्रवाई करते हुए 25 बाइक जब्त की है। वहीं, 3 बदमाशों को भी डिटेन किया गया है।
.
चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की पॉवर बाइक पर स्टंटबाजी करने वाले ओर शराब पीकर बाइक चलाने वालों के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 12 बाइक को जब्त किया है। 3 बदमाशों को भी डिटेन किया गया है। वहीं, वरदा थाना क्षेत्र में आंतरी चौकी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया वरदा कस्बे में नाकाबंदी कर 13 पावर बाइक को जब्त किया गया है। थानाधिकारी ने बताया की पॉवर बाइकर्स और स्टटबाजो के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले धम्बोला थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की ओर से पॉवर बाइकर्स और स्टंटबाजों को रोकने के दौरान पथराव की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद एसपी मोनिका सेन ने पावर बाइकर्स और स्टटबाजों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।