पैसे की लालच में किया अमीर बूढ़े से प्यार, मजाक-मजाक में की शादी, अब जागे जज्बात, बोली- हो गया इश्क!
Headlines Today News,
किसी से मिलना, उससे प्यार होना और फिर शादी करना… ये कुछ ऐसे पल होते हैं, जिसका हम सभी सपना देखते हैं. लेकिन पैसे के लिए शादी करने के बारे में क्या खयाल है? हाल ही में एक महिला ने सनसनीखेज दावा कर लोगों को चौंका दिया. महिला का कहना है कि जब वो अपने पति से मिली थी, तब वो उसके पैसे की खातिर प्यार का नाटक कर रही थी. उम्र में वो काफी बड़ा था, इसके बावजूद पैसे की खातिर ही उसने मजाक-मजाक में शादी भी कर ली. लेकिन शादी के कुछ साल बाद अब उस बूढ़े शख्स के प्रति महिला के जज्बात जाग गए और उसे इश्क हो गया. वो भी असली वाला प्यार. महिला का नाम कार्ला बेलुची (Carla Bellucci) है, जो इंग्लैंड के हिचिन (Hitchin) की रहने वाली हैं.
यदि आप कार्ला बेलुची से परिचित नहीं हैं, तो बता दें कि इन्हें “ब्रिटेन की सबसे अधिक नफरत की जाने वाली महिला” के रुप में जाना जाता है. 42 साल की कार्ला तब पहली बार सुर्खियों में आई थीं, जब इन्होंने नौकरी पाने के लिए डिप्रेशन का नाटक किया. इतना ही नहीं, नाक की सर्जरी में 7 लाख 41 हजार रुपए खर्च होने थे, तो इन्होंने सर्जन को ही फ्लर्ट करना शुरू कर दिया. लेकिन इसके बाद से अक्सर कार्ला अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. साल 2023 में कार्ला ने कहा था कि इस बार वेलेंटाइन डे खास अंदाज में मनाने वाली हैं. वे पूरे दिन घर में बिना कपड़ा पहने अपने पति के लिए खाना बनाएंगी और खिलाएंगी. इस दौरान वे अपने चारों बच्चों को भी घर से बाहर निकाल देंगी, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 12:15 IST