पैदल जा रहे युवक को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर: दोस्त से मिलने गांव जा रहा था , रास्ते में दर्दनाक मौत – Bhilwara Headlines Today News
हॉस्पिटल के बाहर पुलिस और परिजन
सड़क पर पैदल जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया । हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मामला जहाजपुर थाना क्षेत्र का है ।
.
थाने के एएसआई भागचंद वैष्णव ने बताया कि प्रतापपुरा से गांगीथला पैदल जा रहे राहगीर सुरेश कुमार पिता सुल्तान मीणा ( 26 ) निवासी सतवाडा थाना नगर फोट जिला टोंक को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी । हादसे में युवक ट्रेक्टर के टायर के नीचे आने से बुरी तरह कुचल गया ।
मृतक सुरेश ( फाइल फोटो )
हादसे के बाद राहगीरों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई । ट्रेक्टर चालक हादसे के बाद ट्रेक्टर को मोके पर छोड़ भाग निकला । सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी रखवा परिजनों को सूचना की। परिजनो के आने पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सूपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।
मृतक के भाई अशोक ने बताया कि मृतक ट्रक ड्राइवर था। देवली गाड़ी खड़ी करके अपने दोस्त से मिलने के लिए गांगीथला गांव जा रहा था , इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया ।
मोर्च्युरी के बाहर इकट्ठा परिजन