पेयजल न मिलने से गंदा पानी पीने को मजबूर लोग: कई बार शिकायत के बाद भी नहीं जागा जलदाय विभाग, सरकारी आदेश दरकिनार – Dholpur Headlines Today News
इटायपाड़ा मोहल्ले के लोग पानी को तरसे, जलदाय विभाग सोया चैन की नींद।
राज्य सरकार एक ओर भीषण गर्मी में लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए उच्च अधिकारियों को जिलों में प्रवास करा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर धौलपुर का जलदाय विभाग राज्य सरकार के आदेशों को दरनिकार करते हुए आंखें मूंद कर सोया हुआ हैं। नौतपा के दौरान शहर क
.
इटायपाड़ा मोहल्ले के रहने वाले लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी में उन्हें पेयजल आपूर्ति नहीं मिल रही हैं। जलदाय विभाग के अधिकारी पेयजल आपूर्ति करना तो दूर बल्कि उनकी समस्या को देखने तक नहीं आए हैं। पीड़ित लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद जलदाय विभाग की ओर से महज आश्वासन के अलावा जलापूर्ति को सुचारू कराने में कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं। क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ना होने की वजह से लोगों को खुले में शौच जाने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जीवनदायनी चंबल नदी से जहां भरतपुर तक पानी सप्लाई किया जा रहा है तो वहीं धौलपुर जिले के लोगों को चंबल नदी का पीने तक का पानी नसीब नहीं हो रहा हैं।
इटायपाड़ा मोहल्ले में पानी की किल्लत से परेशान लोग पीने के लिए पानी क्षेत्र में लगे एक मंदिर की समर से भरते हुए नजर आते हैं। लोगों का कहना है कि समर का पानी गंदा होने के बावजूद भी उसे उबालकर पीने के लिए मजबूर है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप कर उन्हें पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की हैं।