पेट दर्द होने पर गलत दवा का सेवन पड़ा भारी: तबियत बिगड़ने पर कराया हॉस्पिटल में भर्ती , इलाज के दौरान गई जान – Bhilwara Headlines Today News
मॉर्च्यूरी के बाहर कागजी कार्रवाई करती थाना पुलिस
पेट दर्द की समस्या होने पर गलती से घर में रखी गलत दवा का सेवन करना एक व्यक्ति को को इतना भारी पड़ा की इलाज के दौरान उसकी जान चली गई ।
.
मृतक रोशन माली ( फाइल फोटो )
मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है । यहां बाबा धाम के निकट रहने वाले रोशन लाल पिता नंदराम माली ( 40 ) को शनिवार को पेट दर्द की शिकायत हुई । रोशन ने घर पर रखी गोलियों को पेट दर्द की गोली समझ कर खा लिया । कुछ देर बाद रोशन की हालत और बिगड़ने लगी । तबियत ज्यादा बिगड़ती देख परिजन उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर आए । यहां उसका इलाज किया जा रहा था । आज अचानक उसकी फिर से तबियत बिगड़ी और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
पोस्टमार्टम के दौरान इकट्ठा परिजन
पुलिस ने मृतक के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा । मृतक भीलवाड़ा डेयरी में 2006 से कार्यरत था ।उसके दो लड़कियां और एक लड़का है । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।