पेंट गोदाम में लगी भीषण आग: दो मंजिला मकान के साथ पड़ौसी का मकान भी आया चपेट में,10 दमकल मौके पर – Jaipur Headlines Today News
दुर्गापुरा स्थित रघुविहार में पेंट के गोदाम में अचानक आग लगने से दो मंजिला मकान और पड़ौसी का मकान भी चपेट में आ गया। एकाएका आग की लपटे जब गोदाम से निकली तो स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी। जानकारी मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची लेकिन गोदाम में
.
आग की सूचना मिलने पर दमकल के अधिकारी और एसीबी मानसरोवर संजय शर्मा मौके पर पहुंची और आसपास के मकान को खाली कराया। दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां मानसरोवर,22 गोदाम,बनीपार्क,मालवीय नगर से मंगवाई गई। लेकिन अभी-भी कई जगह पर आग लग रही हैं। पानी से आग को कंट्रोल नहीं किया जा रहा हैं। दमकलकर्मी अब फॉम का इस्तेमाल कर आग को बुझाने में लगे हुए हैं।
पड़ौसी का मकान भी आया आग की चपेट में
बेसमेंट में सुबह साढे 10 बजे लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग बेसमेंट से पहली मंजिल में पहुंची फिर दूसरी मंजिल में लगी जिसके बाद पड़ौस में रहने वाली डीपीआर में पोस्टेड डिप्टी डायरेक्टर रजनीश शर्मा के घर तक पहुंची। जिस पर उनके घर से लोगों से निकला गया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के घर को भी खाली कराया।