पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के भरण पोषण का मामला: SDM कोर्ट में अगली तारीख 14 जून दी, पत्नी और बेटे के खिलाफ लगाई थी याचिका – Bharatpur Headlines Today News
पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेंद्र सिंह उनकी पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध सिंह की फ़ाइल फोटो।
भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह ने SDM कोर्ट में अपनी पत्नी और बेटे पर भरण पोषण की याचिका लगाई थी। जिसकी बुधवार को SDM कोर्ट में सुनवाई थी। आज SDM ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अगली तारीख 14 जून दे दी है। SDM कोर्ट में पूर्व राजपरि
.
इससे पहले बहज की 28 मई की तारिख थी लेकिन लोकसभा चुनावों के रिजल्ट के कारण उस तारीख को बढ़ाकर 12 जून कर दिया गया था। आज फिर से मामले पर बहस होनी थी लेकिन आज फिर से SDM कोर्ट ने तारीख बढ़ाकर 14 जून कर दी गई है। आज भी दोनों पक्षों की तरफ से कोई भी नहीं पहुंचा।
दरअसल पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह ने खुद को सीनियर सिटीजन बताते हुए अपने भरण पोषण की SDM कोर्ट में 3 महीने पहले याचिका लगाई थी। जिसको लेकर अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि, यह मामला SDM कोर्ट में चलेगा या नहीं।