पुलिस शहीद दिवस पर 45 पुलिसकर्मियों का सम्मान: जवानों ने परेड कर सशस्त्र सलामी दी, SP ने पौधरोपण तो जवानों ने रक्तदान किया – Dausa Headlines Today News
दौसा में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए।
दौसा जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। यहां एसपी रंजीता शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारियों ने देश में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर पुष्प चक्र अर्पित किए। इस दौरान जवानों ने परेड कर सशस्त्र सलामी दी।
.
एसपी रंजीत शर्मा ने शहीदों के नाम का उच्चारण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण भी किया। वहीं पुलिस के जवानों ने शहीदों के सम्मान में रक्तदान किया। एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस लाइन में पौधारोपण करती एसपी व अन्य अधिकारी।
इस दौरान एएसपी दिनेश अग्रवाल, लालसोट एएसपी लोकेश सोनवाल, डीएसपी रविप्रकाश शर्मा, चारुल गुप्ता, दीपक मीणा, उदय सिंह मीणा, कोतवाली इंचार्ज हीरालाल सैनी, सदर थाना इंचार्ज सोहनलाल सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि पिछले वर्षों में देशभर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए 12 जून को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में पुलिस लाइन में परेड का आयोजन कर सलामी दी गई।
सम्मानित हुए पुलिसकर्मियों के साथ एसपी।
उत्तम व अति उत्तम सेवा के लिए 45 को सम्मान
एसपी ने अति उत्तम सेवा चिन्ह के लिए एएसआई शीशराम आर्य, हैड कांस्टेबल लालाराम, प्रेमनारायण, कांस्टेबल सुमित कुमार, श्यामलाल, धर्म सिंह, हुकम चंद, राधेश्याम, मिट्ठनलाल व चालक हीरालाल को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार उत्तम सेवा चिन्ह से सब इंस्पेक्टर सचिन शर्मा, एएसआई जयदेव, हैड कांस्टेबल रघुवीर सिंह, ओमप्रकाश, पुनीलाल, श्रीफूल, महिला कांस्टेबल रेखा, मनमोहनी व माया गुर्जर, कांस्टेबल देवी सिंह, संजय जांगिड़, सुरेश कुमार, दीपक कुमार, कृष्ण चंद, शैलेंद्र, प्रकाश मौर्य, खेमराज, धारासिंह, कमलेश, नेमीचंद, सुरेश, जितेंद्र, टूंडाराम, उमेश, यशवंत, बाबूलाल, रविंद्र, सोनू, रविंद्र, जितेंद्र, अवनीश, निर्मल, जसवंत, महेश व चालक अख्तर खान को सम्मानित किया गया।
पुलिस शहीद दिवस पर ब्लड डोनेशन करते जवान।
दौसा जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी रंजीत शर्मा।