पुलिस लाइन में हेल्थ शिविर लगाया गया: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम – Jalore Headlines Today News
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस को लेकर जालोर जिला मुख्यालय समेत जिले भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस जवानों के द्वारा सरमोनियल परेड, जवानों की हेल्थ, आखों की जांच शिविर व रक्त दान शिविर का आयोजन किया
.
DSP गौतम जैन ने बताया की प्रदेश भर में पुलिस स्थापना दिवस को लेकर जिला स्तरीय विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिसके तहत जालोर जिला मुख्यालय पर रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया। सुबह लाइन के ग्राउंड में सुबह ASP रामेश्वरलाल के द्वारा ध्वजा रोहण करने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद पुलिस जवानों के द्वारा परेड कर ASP रामेश्वरलाल को सलामी दी गई। एएसपी ने परेड का निरक्षण किया गया। और पुलिस के कार्यप्रणाली से आमजन को अवगत कराया गया।
पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिस अधिकारीयों व जवानों ने रक्तदान किया
कार्यक्रम में पुलिस ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने, पुलिस के द्वारा महिला व बालिकाओं के लिए अलग से गठित टीम व उसके काम करने के तरीके के बारे में आमजन अवगत कराने सहित पुलिस जवानों को डयूटी के वक्त होने वाली परेशानी को लेकर बात की हैं। साथ ही रामेश्वरलाल ने बताया आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय व पुलिस का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता की सुरक्षा करना हैं। पुलिस ईमानदारी व निष्ठा से अपनी डयूटी निभाएं।
साथ ही पुलिस के द्वारा स्थापना दिवस पर हेल्थ मेडिकल चैकअप,ऑखों की जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें DSP गौतम जैन सहित जिले के 35 पुलिस के जवान व अधिकारियों ने रक्तदान किया। मंगलवार की देर शाम को शहर के हरिदेव जोशी सर्कल पर बैन्ड वादन किया गया।
यातायात नियमों व जवानों को डयूटी के वक्त होने वाली परेशानी के बारे में जानकारी लेते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
इस दौरान वृताधिकारी आहोर गौरव अमरावत, भीनमाल वृताधिकारी अन्नराजसिंह,जालोर कोतवाली थानाधिकारी जसवंतसिंह, आहोर थानाधिकारी राम प्रतापसिंह व सायला थानाधिकारी रामेश्वरलाल व सीएलजी सदस्य सहित कई पुलिस जवान मौजूद रहे।