पुलिस पर फायरिंग व हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार: डेढ़ साल पहले की थी वारदात, चल रहा था फरार; मुखबिर की सूचना पर दबोचा – Dholpur Headlines Today News

पुलिस पर फायरिंग व हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस पर फायरिंग और जानलेवा हमला करने के फरार अरोपी को धौलपुर की नादनपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पिछले साथ पुलिस पर जानलेवा हमला किया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
.
थाना प्रभारी राजेन्द्र गिरी ने बताया कि सरमथुरा में पुलिस टीम पर फायरिंग एवं जानलेवा हमले के वांछित आरोपी धर्मेन्द्र सिंह उर्फ कल्ला पुत्र खूब सिंह उर्फ खुआ निवासी नहारपुरा गोलारी थाना सोने का गुर्जा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी 2023 को बाडी सदर के तत्कालीन थाना प्रभारी हीरालाल, क्यूआरटी टीम व डीएसटी टीम धौलपुर के साथ मध्य प्रदेश की विजयपुर थाने की पुलिस अपहरण के मामले में दबिश के लिए गई थी। पुलिस थाना विजयपुर जिला श्योपुर एमपी के थाना प्रभारी विकास तोमर को सूचना मिली थी कि खुशिहालपुर के खोह भैरों बाबा मन्दिर के पास जंगलो में बदमाशों ने एमपी निवासी किसी युवक का अपहरण कर रखा है। जिस सूचना पर एमपी के साथ धौलपुर की पुलिस कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पार्टी पर हुई फायरिंग और जानलेवा हमले के मामले की बाद से ही आरोपी धर्मेंद्र सिंह उर्फ कल्ला फरार चल रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस फायरिंग और जानलेवा हमले की घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।