पुरुलिया में इंडी गठबंधन पर बरसे PM मोदी, कहा- इनका कच्चा-चिट्ठा खोलकर रख दिया है – India TV Hindi

Headlines Today News,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पुरुलिया ने जंगल महल में मुझे और भाजपा को असीम स्नेह दिया है। मैं आज यहां आपसे सिर्फ वोट मांगने नहीं आया, बल्कि मैं आप सबसे आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं। मुझे विकसित भारत के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए। मुझे आत्मनिर्भर भारत के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए। 4 जून अब बहुत दूर नहीं है और अभी मैं हेलीकॉप्टर से उतरकर वहां इतने लोग थे कि मैं उनका दर्शन करने चला गया। ये दिल्ली में एसी कमरे में बैठकर एक प्रतिशत इधर हुआ तो क्या होगा, एक प्रतिशत उधर हुआ तो क्या होगा, अपना दिमाग खपाते हैं। बेकार में समय खराब मत करो, ये दृश्य देख लो कि चार जून को क्या होने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन वालों के तरकश में जितने तीर थे, ये लोग चला चुके हैं, लेकिन जनता जर्नादन के सुरक्षा कवच के आगे इनका हर तीर, इनकी हर साजिश नाकाम साबित हुई है। मोदी ने इन चुनाओं में इंडी गठबंधन वालों का कच्चा-चिट्ठा खोलकर देश के सामने रख दिया है। ये लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं। ये लोग घुसपैठिए को बढ़ावा देते हैं। ये लोग वोट बैंक को खुश करने के लिए CAA का विरोध करते हैं। टीएमसी और उसके साथी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को मिल रहा आरक्षण छीन लेना चाहते हैं। बाबा साहेब आंबेकर धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन आज इंडी गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, कर्नाटक में इन लोगों ने ओबीसी कोटे का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया। टीएमसी इस साजिश में कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के साथ खड़ी है। क्या आप अपना आरक्षण समाप्त होने देंगे? आपका आरक्षण लूटने देंगे? आपलोग टीएमसी और कांग्रेस का वोट बैंक नहीं है, इसलिए इन पार्टियों को आपकी रत्तीभर परवाह नहीं है। टीएमसी ये कहकर राजनीति में आई थी कि मां, माटी और मानुष की रक्षा करेगी। आज टीएमसी इसका ही भक्षण कर रही है। बंगाल की महिलाओं का भरोसा टीएमसी से टूट गया है। संदेशखाली में जो पाप हुआ है उसने पूरे बंगाल की बहनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एससी, एसटी परिवार की बहनों को तो टीएमसी के लोग इंसान ही नहीं समझते। अपने शाहजहां को बचाने के लिए टीएमसी के लोग संदेशखाली की बहनों को ही दोषी ठहरा रहे हैं। उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं। जैसी भाषा ये लोग उनके लिए बोल रहे हैं इसका जवाब बंगाल की हर बेटी अपने वोट से टीएमसी को तबाह कर देगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, तोलाबाजी करना, चोरी करना, टीएमसी की ये विचारधारा बन चुकी है। आचार-विचार ये एक ही बन चुकी है। जिस बंगाल में मां सरस्वती की पूजा होती है, वहां टीएमसी सरकार शिक्षा में भी चोरी करती है। शिक्षकों की भर्ती में हजारों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया। इन सभी नौजवानों को कर्ज में डूबो दिया, क्योंकि नौकरी के लिए इन्हें कर्ज कर टीएमसी वालों को पैसा देना पड़ा। नुकसान सिर्फ इन नौजवानों का ही नहीं, आज बंगाल के गांवों के स्कूलों में टीचर नहीं है। टीएमसी ने उन बच्चों के भविष्य की भी चोरी कर ली है। टीएमसी हो या कांग्रेस, ये एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। कांग्रेस के मंत्री और सांसद के पास से कैसे नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। मैंने अपनी जिंदगी में आंख के सामने नोटों का ढेर नहीं देखा, जितने नोटों के पहाड़ पर ये चोर लुटेरे बैठे हैं। यहां टीएमसी के नेताओं और मंत्री के पास से भी नोटों के पहाड़ निकलते हैं। ये भ्रष्टाचार करते रंगे हाथ पकड़े जाते हैं, लेकिन गाली मोदी को देते हैं। क्या मैंने देशवासियों से कभी कुछ छुपाया है? मैंने 2014 में कहा था कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ काम करूंगा। मैंने 2019 में कहा था कि भ्रष्टाचारियों को एक-एक कर पकडूंगा। इस बार कह रहा हूं कि मैं इन भ्रष्टाचारियों को बिना जेल के बाहर नहीं रहने दूंगा।
उन्होंने कहा, लूटने वालों पर चोट होनी चाहिए कि नहीं? मोदी आज आपको एक और गारंटी दे रहा है कि 4 जून के बाद नई सरकार बनते ही ऐसे हर भ्रष्टाचारी की जिंदगी जेलों में ही बितेगी। ये जो लूटा हुआ पैसा मोदी पकड़ रहा है, ये पैसा उन पीड़ितों का जिनसे उन्होंने लूटा है, वो पैसे उन्हें वापस मिले, इसके लिए मोदी रास्ता खोज रहा है। बंगाल की जनता ने इस बार टीएमसी को साफ करने का पक्का मन बना लिया है। इसके रुझान आने शुरू भी हो गए हैं। इसी के साथ टीएमसी की बौखलाहट भी बढ़ती जा रही है। जिन्हें इन्होंने कभी पूछा नहीं, मोदी उनकी पूजा करता है।