पीहर गई महिला,घर में चोरी: चोरों ने 200 ग्राम सोने के जेवरात चुराए,पड़ोसियों ने ताले टूटे देख दी सूचना – Sikar Headlines Today News
सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में बंद मकान से चोरी का मामला सामने आया है। महिला अपने पीहर गई हुई थी। इसी का फायदा उठाकर चोर घर में घुसे और लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। पड़ोसियों ने ताले टूटे देखकर इसकी सूचना महिला को दी। फिलहाल अब लक्ष्मणगढ़ पुलिस मा
.
लक्ष्मणगढ़ की भूमा छोटा निवासी नीतू कंवर ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह 15 दिन से अपने पीहर राजगढ़ चुरु गई हुई थी। कल 1 जून को उनके पड़ोसी ने फोन करके बताया कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। इसके साथ ही कमरे में रखे करीब सोने चांदी के आभूषण भी गायब मिले। सोने के जेवरात का वजन करीब 200 ग्राम, चांदी 700 ग्राम है। फिलहाल लक्ष्मणगढ़ पुलिस मामले की जांचमें जुटी है।