पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, पढ़ें चुनावी अपडेट्स – India TV Hindi
Headlines Today News,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 4 चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। इस बीच पीएम मोदी बाराबंकी के जैदपुर मार्ग पर पंजया अस्पताल के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद फतेहपुर में एयरपोर्ट के मैदान और दोपहर में हमीरपुर के ब्रम्हानंद इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायबरेली के प्रवास पर रहेंगे। अमित शाह आज अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ बाराबंकी, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ व बिहार में चुनावी प्रचार करेंगे। बता दें कि पांचवे चरण का मतदान 20 मई को किया जाएगा। पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा।