पियाजियो इंडिया ने जयपुर में खोला पहला मोटोप्लेक्स स्टोर: एप्रिलिया आरएस 457 को किया गया डिस्ट्रिब्यूट, वेस्पा और मोटो गुज्जी भी आएगी नजर – Jaipur Headlines Today News

पियाजियो ग्रुप की 100 प्रतिशत सब्सिडिएरी, पियाजियो व्हीकल्स ने जयपुर के पहले मोटोप्लेक्स शोरूम एथोस मोटर्स का शुभारंभ किया है।
इटली की ऑटो दिग्गज पियाजियो ग्रुप की 100 प्रतिशत सब्सिडरी, पियाजियो व्हीकल्स ने जयपुर के पहले मोटोप्लेक्स शोरूम एथोस मोटर्स का शुभारंभ किया है। इस प्रीमियम शोरूम में एप्रिलिया पोर्टफोलियो की पूरी रेंज, मोटो गुज्ज़ी पोर्टफोलियो का चुनिंदा हिस्स
.
नए मोटोप्लेक्स शोरूम का शुभारंभ पियाजियो व्हीकल्स में 2-व्हीलर डॉमेस्टिक बिजनेस (आईसीई) के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अजय रघुवंशी और 2-व्हीलर मार्केटिंग एण्ड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अपूर्व सैगल की मौजूदगी में हुआ।

इस दौरान शहर के ग्राहकों को ऑल-न्यू एप्रिलिया आरएस457 भी सौंपी गईं।
इस दौरान शहर के ग्राहकों को ऑल-न्यू एप्रिलिया आरएस457 भी सौंपी गईं। यह भारत में ग्राहकों के लिए पियाजियो इंडिया के 2-व्हीलर सेल्स एवं आफ्टर-सेल्स अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।