पिकअप की टक्कर से किशोर की मौत: बाइक से स्टेशन जाते हादसा, सिर से सड़क पर बहा खून – Jodhpur Headlines Today News
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सिर से खून की धार छूट गई और कुछ ही देर में मौके पर ही मौत हो गई।
.
मौके पर जमा लोग तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन जान नहीं बच पाई। हादसा जोधपुर के विवेक विहार थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे का है।
मृतक जगदीश सैन।
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया- सालावास गांव के रहने वाले जगदीश पुत्र सुरेश सैन (17) अपनी बाइक से स्टेशन जा रहा था। इस दौरान सालावास हॉस्पिटल से एक किलोमीटर पहले पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी।
जगदीश के सिर पर चोट लगने से खून बह गया और मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर पीकअप लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।