पाली में सांसी बस्ती में दो पक्ष भिड़े, 13 घायल: लेन–देन के विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवार में हुआ झगड़ा – Pali (Marwar) Headlines Today News
पाली के नया गांव सांसी बस्ती में दो पक्षों के झगड़े में घायल हुए लोगों का बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज करते नर्सिंगकर्मी।
पाली में शनिवार रात को लेन–देन के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों ने एक–दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के 13 जने घायल हो गए। जिन्हें इलाज के देर रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
.
मारपीट की घटना में घायल हुए लोग।
ट्रांस्पोर्ट नगर थाने के हेड कांस्टेबल तेजाराम में बताया की दोनों भाई साथ में काम करते है। जिसमें रुपयों के लेन देन को लेकर इन में विवाद चल रहा हैं। इस बात को लेकर शनिवार रात को दोनों पक्षों में फिर झगड़ा हो गया। दोनों ने एक दूजे पर हमला करने का आरोप लगाया। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के 13 जने घायल हो गए। जिसमें महिलाएं भी हैं। सभी का इलाज करवाया। इनमें कोई गंभीर घायल नहीं हैं। दोनों पक्षों की और से जो भी रिपोर्ट मिलेगी दर्ज़ कर जांच की जाएगी।
घटना की जानकारी लेते हुए ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस।
ये लोग हुए घायल
मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के नया गांव सांसी बस्ती निवासी 18 साल का शिवा पुत्र शनि, 32 साल का रमेश पुत्र प्रेम कुमार, 45 साल का शनि पुत्र प्रेम, 28 साल का विजय पुत्र मुन्ना, 60 साल की बाईजी पत्नी प्रेम सांसी, 18 साल का कन्हैयालाल पुत्र राकेश सांसी, 42 साल का रामनिवास पुत्र बाबूलाल, 27 साल का राकेश पुत्र रामनिवास, 18 साल का प्रकाश पुत्र रामनिवास, 17 साल की ममता पुत्री राकेश सांसी, 30 साल का राजेश पुत्र बाबूलाल, 15 साल की ममता पुत्री सुरेश और 25 साल का सुनिल पुत्र सन्नी घायल हो गया।